Ashish Nehra Net Worth: आशीष नेहरा भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. नेहरा ने अपनी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी से कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है. वह मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस टीम के हेड कोच हैं. उन्होंने अपनी कोचिंग में इस आईपीएल फ्रेंचाइजी को खिताबी जीत दिलाई है. 46 वर्षीय नेहरा के पास कभी एक जोड़ी जूता हुआ करता था जिसे शुरुआती दिनों में पहनकर उन्होंने क्रिकेट खेला. आज नेहरा करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने ये संपत्ति क्रिकेट के अलावा बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से की है.