Yuzvendra Chahal- Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक पक्का हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स को अनुसार आज 20 मार्च को कपल के तलाक पर आखिरी फैसला होना है. इसके बीच चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ रहा है. हाल ही में आरजे मबवश ने सोशल मीडिया पर लालच और फरेब को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे नेटिजेंस धनश्री वर्मा पर तंज समझ रहे हैं.