टी20 वर्ल्डकप 2024 में अमेरिका और कनाडा के उद्घाटन मैच में ही क्रिकेटप्रेमियों को शतकीय साझेदारी देखने को मिली है. अमेरिका के एंड्रियास गौरस और आरोन जोंस के बीच तीसरे विकेट की 131 रनों की पार्टनरशिप ने टूर्नामेंट के आगे के मैचों में 'रन वर्षा' की झलक दे दी है. बता दें, टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में अब तक 150 से अधिक रन की 5 पार्टनरशिप हुई हैं जिसमें से दो टीम इंडिया के खिलाफ हैं. भारत को इन दोनों ही मैच में करारी हार मिली थी.