आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 में बॉलर्स का बैटर्स पर दबदबा जारी है. असमतल उछाल वाले धीमे विकेटों पर बैटर्स को शतक तो दूर अर्धशतक बनाने में भी संघर्ष करना पड़ रहा है. मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 19 अर्धशतक बने हैं. अमेरिका, कनाडा और अफगानिस्तान के बैटर तीन-तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं जबकि वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों का कोई बैटर अब तक फिफ्टी नहीं लगा सका है.