टी20 WC में आयरलैंड के नाम है खास उपलब्धि, दिग्‍गज टीमें भी इस मामले में पीछे

1 year ago 7
ARTICLE AD
T20 वर्ल्‍डकप में आयरलैंड अब तक भले ही कोई कमाल नहीं कर पाया हो लेकिन इसके नाम पर खास उपलब्धि दर्ज है. आयरलैंड ऐसी एकमात्र टीम है जिसमे दो बॉलरों ने इस अहम टूर्नामेंट में हैट्रिक दर्ज की हैं.आयरिश टीम के कर्टिस कैम्‍फर ने 2021 और जोश लिटिल ने 2022 के वर्ल्‍डकप में यह कमाल किया है. कैम्‍फर के नाम पर तो ओवर की लगातार 4 गेंदों पर विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज है. ये दोनों बॉलर 2024 के टी20 वर्ल्‍डकप की आयरलैंड टीम का भी हिस्‍सा हैं.
Read Entire Article