टी20 WC में खूब चमक रहा यह बांग्‍लादेशी बॉलर, भारत के लिए बन सकता है खतरा

1 year ago 7
ARTICLE AD
टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के सुपर 8 के दूसरे मैच में भारतीय टीम 22 जून को बांग्‍लादेश का सामना करेगी.टूर्नामेंट में बांग्‍लादेश अब तक भारत को कभी हरा नहीं पाया है लेकिन 2022 में जीत के लिए टीम इंडिया को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा था. इस बार भी मुकाबला कड़ा रहने की संभावना है. बांग्‍लादेश टीम के बॉलर मुस्‍तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब शानदार फॉर्म में हैं और 'रोहित शर्मा ब्रिगेड' के लिए मुश्किल बन सकते हैं.
Read Entire Article