इस बार के टी20 विश्व कप में कई बड़ी टीमों को टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा है. इस लिस्ट में दिग्गज बैटर केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड का भी नाम शामिल है. टीम की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ आखिरी लीग मैच के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.