विश्व क्रिकेट में इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की धूम है. टी20 और वनडे में इस समय टीम इंडिया नंबर वन है, वहीं टेस्ट में नंबर 2. इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में इस टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. भारतीय टीम इस साल अब तक 20 टी20I का हिस्सा बनी हैं इसमें से 18 में जीती है जबकि एक में हारी है. एक मैच बारिश में धुल गया था. इस प्रदर्शन में टी20 वर्ल्डकप 2024 की खिताबी जीत भी शामिल है.