पहली बार एशिया कप का आयोजन साल 1984 में हुआ. 13 अप्रैल 1984 को टीम इंडिया ने फाइनल में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस तरह से टीम इंडिया ने पहलाा एशिया कप जीत लिया था. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 54 रन से हराया था. पहले एशिया कप के फाइनल में सुरिंदर खन्ना को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और लगातार अर्धशतक जड़ने के लिए मैन आफ दि टूर्नामेंट चुना गया.