भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है. दो मैचों की सीरीज के दोनों ही मुकाबले में मेहमान टीम टक्कर देने में नाकाम रही. चेन्नई में भारत ने 280 रन से मुकाबला अपने नाम किया जबकि कानपुर में तो महज ढाई दिन में 7 विकेट से मैच जीता. भारत ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप की पोजिशन और भी मजबूत कर ली है.