लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम लंदन में ही अगले 3 दिन तक रुकेगी जिसमें एक दिन प्रैक्टिस के लिए भी रखा गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम बेखनम जो केंट काउंटी का मैदान है वहां 17 जुलाई को लंदन समयानुसार सुबह 9ं:30 से 12:30 तक प्रैक्टिस करेगी. 18 को भारतीय टीम का रेस्ट डे है और 19 को टीम मैनेचेस्टर के लिए रवाना हो जाएगी.