भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर सिर्फ़ एक पैड पहनकर बल्लेबाज़ी करते नज़र आए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय बल्लेबाज़ों को स्पिन खेलने में काफ़ी दिक्कत हुई थी और इसी वजह से मेज़बान टीम पहला टेस्ट 30 रनों से हार गई थी. गुवाहाटी टेस्ट से पहले, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए पुराने ज़माने के तरीके को अपनाने का फ़ैसला किया है