Axar Patel new vice captain: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार रात कर दिया. 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी 2 साल बाद टी20 टीम में लौटे हैं.वहीं टीम इंडिया को टी20 में नया उप कप्तान मिला है.स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उप कप्तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या को इग्नोर किया गया.वह बतौर ऑलराउंडर इस सीरीज में खेलेंगे.