भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वीमेंस टीम इंडिया के लिए दो प्रमुख पदों पर वैकेंसी निकाली है. पहला पद हेड फिजियोथेरेपिस्ट के लिए है और दूसरा पद स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के लिए है. इन दोनों पदों पर काम करने वाले लोग बैंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे. फिजियो की जिम्मेदारी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बढ़ेगी. वे खिलाड़ियों की रिकवरी को लेकर काम करेंगे. इसके लिए हर दिन सेशन रखे जाएंगे.