टीम इंडिया से 'स्टार कल्चर' हटाने की मुहिम फेल या पास?

2 weeks ago 2
ARTICLE AD
स्टाक कल्चर का नया चेहरा बन रहे टी20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल को बाहर किया जाना एक नई कहानी लिख रहा है. गिल शायद टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्हें सभी फॉर्मेट का पक्का खिलाड़ी माना जा रहा था. उन्हें भविष्य का ऑल-फॉर्मेट कप्तान भी समझा जा रहा था ऐसे में स्टार कल्चर के धुर विरोधी गंभीर- अगरकर की आंखों में कहीं वो खटकने तो नहीं लगे थे.
Read Entire Article