टीम के ऐलान में हो सकती है देरी, श्रेयस अय्यर की 5वीं रिपोर्ट का इंतजार

4 days ago 2
ARTICLE AD
team announcement delay for shreyas सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अब तक चार हाई-इंटेंसिटी स्किल सेशन सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, जिनमें उनकी बल्लेबाज़ी और फील्डिंग की कड़ी परीक्षा ली गई। मौजूदा फिटनेस को देखते हुए, उन्हें 2 और मैच-सिमुलेशन सेशन — 2 जनवरी और 5 जनवरी को पूरे करने हैं. अब यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इन सेशनों के दौरान श्रेयस का शरीर कैसे प्रतिक्रिया देता है. इसके आधार पर CoE की मेडिकल टीम तय करेगी कि उन्हें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के लिए चुना जाए या नहीं.
Read Entire Article