इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम को दूसरी जीत 1986 में मिली ये ऐतिहासिक जीत टीम को इसलिए मिल पाई क्योंकि उस सीरीज में दिलीप वेंगसरकर ने चैंपियन की तरह की बल्लेबाजी की. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेंगसरकर ने 2 शतक लगाया और लो स्कोरिंग मैचों में वो टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुए. ये व हीं सीरीज थी जिसमें वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने का कारनामा अंजाम दिया था.