टीम हार रही थी, एक नन्हां भारतीय फैन मन की आंखो से जीत का रास्ता देख रहा था

6 months ago 7
ARTICLE AD
१२ साल के रवि चहल की जो दिव्यांग है और क्रिकेट का सबसे बड़ा फैन है. पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ीयो ने रवि को कमेंट्री बॉक्स में बुलाकर मैच का लुत्फ उठाने का अवसर दिया जिसे वो ताउम्र नहीं भूल पायेंगे.रवि का जन्म इसी धरती पर हुआ. रवि के जन्म के कुछ समय बाद उन्हें पता चला की ईश्वर ने उसकी आँखों की रौशनी कहीं हद तक धूमिल कर दी है. मगर दृष्टि ना होने से हिम्मत ना हारते हुए रवि ने अपनी कमज़ोरी को ही अपना हथियार बना लिया. बचपन से ही खेल के प्रति रूचि रखने वाले रवि ने घुड़सवारी और स्विमिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखी.
Read Entire Article