यशस्वी जायसवाल कड़ी मेहनत और लगन के बूते टीम इंडिया में पहुंचे हैं. इस युवा खिलाड़ी का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले यशस्वी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने वाले यशस्वी के बल्ले से आईपीएल के इस सीजन में बेस्ट आना अभी बाकी है. यशस्वी का पिछले आईपीएल सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा था जिसकी वजह से राजस्थन रॉयल्स ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया. उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.