टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के 5 बैटर 0 पर आउट हो जाएं और फिर भी वह पारी के अंतर से जीत हासिल कर ले, ऐसा होना असंभव सा लगता है लेकिन बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2008 के सेंचुरियन टेस्ट में ऐसा हुआ था.इस मैच में मेजबान टीम के 5 बैटर- मैकेंजी, डिविलियर्स,मोर्केल, जोंडेकी और एंटिनी खाता नहीं खोल सके थे, इसके बावजूद ग्रीम स्मिथ की टीम जीती थी.