इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ चाचा और भतीजा की जोड़ी, अलग-अलग समय में देश के लिए खेल चुकी हैं लेकिन अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और नूर अली जादरान का मामला अनोखा है.चाचा-भतीजा की यह जोड़ी टेस्ट में साथ खेल चुकी है.चाचा को भतीजे के बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. यही नहीं, नूर को टेस्ट कैप भतीजे इब्राहिम ने ही दी. दोनों ने ओपनिंग करते हुए शतकीय साझेदारी की.