टेस्ट क्रिकेट हमेशा से तकनीक, धैर्य और मैच की स्थिति को पढ़ने की समझ का खेल रहा है. लेकिन इंग्लैंड और भारत दोनों ने हाल के समय में इस पुरानी समझ से हटकर आधुनिक, तेज और रोमांचक क्रिकेट खेलने का फैसला किया. इस बदलाव के पीछे दो बड़े नाम हैं ब्रैंडन मैक्कुलम और गौतम गंभीर लेकिन क्या उनकी सोच टीमों पर भारी पड़ रही है, आंकड़े और हालिया परफॉर्मेंस तो यही कहानी बयां कर रहे हैं.