क्रिकेट में यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि 'Catches Win Matches.'जी हां, इस खेल के किसी भी फॉर्मेट में टीम की जीत में एक फील्डर का अहम रोल रहता है. यदि फील्डर ने समय रहते हाथ आया मौका भूनाया तो समझो की टीम की जीत लगभग पक्की है और यदि उसे गंवाया तो टीम हार भी सकती है. इस आर्टिकल में हम आज टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले फील्डर के बारे में जानेंगे. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कैच का दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.