दूसरे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह अपनी पुरानी लय में नजर आए तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ देंगे. 56 वर्षीय श्रीनाथ ने देश के लिए 1991 से 2002 के बीच कुल 67 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 121 पारियों में 30.49 की औसत से 236 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. बुमराह ने 97 पारियों में 19.54 की औसत से 232 सफलता प्राप्त की है. अगले मैच में वह 5 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह श्रीनाथ को पीछे छोड़ देंगे.