Ravi Shastri statement on Travis Head: रवि शास्त्री ने ट्रेविस हेड की जमकर तारीफी की है. हेड का बल्ला भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खूब रन उगल रहा है.भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच शास्त्री ने कहा कि हेड पिछले 3 साल वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं. अब उनमें बहुत बदलाव आ गया है.वह भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बने हुए हैं और टीम इंडिया इस मर्ज की दवा ढूढ रही है.