चैंपियंस ट्रॉफी जीत की तस्वीर और सेलिब्रेशन का नजारे की खुमारी अभी भी फैंस के सिर चढ़ कर बोल रही है. 12 साल पहले 2013 में जब धोनी की अगुआई में भारत ने टूर्नामेंट जीता था तब विराट कोहली का गैंगनम गानें पर सेलीब्रेशन लोगों को दोबारा याद आ गया जब 2025 की ट्रॉफी मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने विराट की तरह सामने आकर डांस करना शुरु किया फर्क बस इतना था कि इस बार गाना लुंगी डांस था.