डबल सेंचुरी जड़ चुका था बैटर, अचानक भूला गाने के बोल, फिर 12वें खिलाड़ी को...

1 year ago 7
ARTICLE AD
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में दो तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय हैं. वह बैटिंग करते समय हमेशा गाना गुनगुनाते थे. सहवाग ने एक बार बैटिंग के दौरान गाना भूल जाने वाला किस्सा सुनाया था. वह नेट्स में या मैच में जब भी बल्लेबाजी करते थे तब वह किशोर कुमार का गाना गाते रहते थे. इससे उन्हें बैटिंग में खुद को एकाग्र रखने में मदद मिलती थी. वीरू के क्रिकेट खेलने के दौरान के कई किस्से हैं. एक बार तो उन्होंने गाने के लिए मैच तक को रूकवा दिया था.
Read Entire Article