डिकॉक का भारत के खिलाफ 7वां शतक, जयसूर्या को 80 मैचों का करना पड़ा था इंतजार

1 month ago 2
ARTICLE AD
Quinton de Kock 23rd ODI Century: क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल में संन्यास से वापसी की थी. डि कॉक के वनडे करियर का यह 23वां शतक है. उन्होंने बतौर ओपनर शतक जड़ा. भारत के खिलाफ डि कॉक का यह सातवां शतक है जबकि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सनथ जयसूर्या को 80 पारी तक इंतजार करन पड़ा था.
Read Entire Article