कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की धमाकेदार पारियों के दम पर आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. डुप्लेसी ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं विराट ने 42 रन की पारी खेली. आरसीबी की 11 मैचों में यह चौथी जीत है. प्लेऑफ का समीकरण अब और दिलचस्प हो गया है. आरसीबी ने इस बेहतरीन जीत से अपना नेटरनरेट भी बेहतर किया.