टी20 वर्ल्डकप 2024 के मैच अब तक वह रोमांच और मजा नहीं दे पाए हैं जिसकी अपेक्षा की जा रही है. इसका कारण ज्यादातर मैच लो स्कोरिंग होना है. पिच स्लो हैं और इन पर बैटर खुलकर स्ट्रोक नहीं लगा पा रहे.न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच को तो घातक माना जा रहा है जिस पर अनईवन बाउंस के कारण बैटर चोटिल हुए हैं. इस लेकरआईसीसी निशाने पर है. भारत और पाकिस्तान का 9 जून का मैच न्यूयॉर्क में ही होना है.