नई दिल्ली: टीम इंडिया बारबाडोस से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ वतन वापस आ गई है. रोहित शर्मा की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट के लेकर होटल तक जबरदस्त स्वागत हुआ. जब दिल्ली की धरती पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भांगड़ा बजते देखा तो वे खुद को रोक नहीं पाए. सूर्यकुमार यादव ने तो भांगड़े की बीट पर धांसू डांस किया. मनभर नाचे और क्या खूब नाचे. सूर्या के फाड़ू डांस को देख कर तो दिल्ली पुलिसवाले भी हक्का-बक्का रह गए. वीडियो में देखें कैसे सूर्या ने धमाल मचाया है.