'तब भी हार जाते...' ये क्या बोले गए शुभमन गिल, किसे बताया दूसरे वनडे में हार का कसूरवार?
1 hour ago
1
ARTICLE AD
Shubman Gill Statement: राजकोट वनडे में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बीच के ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट नहीं निकल सके, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. गिल ने यह भी माना कि अगर भारत के स्कोर में 10-15 रन और जुड़े होते तब भी टीम को शायद हार ही मिलती.