अपनी गेंदबाजी में गजब का कंट्रोल रखने वाले ताहिर की लेग स्पिन और गुगली बढ़ती उम्र के साथ और असरदार और धारदार होती चली गई. खेल के प्रति ताहिर का तजुर्बा उनको बेहतर गेंदबाज बनाता जा रहा है और वो प्रदर्शन के लिहाज से किसी भी युवा खिलाड़ी से कम नजर नहीं आते . ताहिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी से साबित कर दिया. गयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलते हुए ताहिर ने 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.