नई दिल्ली.चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में तिलक वर्मा भारत के हीरो बने. एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर तिलक जमे हुए थे. उन्होंने समय-समय पर बाउंड्री भी लगाए और चतुराई से सिंगल भी चुराया. वह 55 गेंद पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए.तिलक को जबसे नंबर तीन पर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है उनके प्रदर्शन में जबरदस्त निखार आया है.