सालों साल टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा 2023 में टीम इंडिया से बाहर हो गए. इसके बाद उनकी जगह शुभमन गिल ने ली, लेकिन वो नंबर तीन पर कुछ खास नहीं कर पाए. इस नंबर पर भारतीय टीम ने पिछले सात मैचों में 5 खिलाड़ियों को ट्राइ किया है. लेकिन सभी खिलाड़ी फ्लाप रहे हैं. वहीं अब बुधवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने करुण नायर को तीन नंबर पर खेलने का मौका दिया पर वो भी 31 रन बनाकर आउट हो गए.