टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन बॉलर्स ने अपने डेब्यू टेस्ट में हैट्रिक हासिल की है. सबसे पहले इंग्लैंड के मॉरिस एलोम ने यह कमाल किया था. बाद में न्यूजीलैंड के पीटर पेथेरिक और ऑस्ट्रेलिया के डेमियन फ्लेमिंग ने एलोम के करिश्मे को दोहराया. खास बात यह रही कि इस करिश्माई प्रदर्शन के बावजूद इन तीनों बॉलर का टेस्ट करियर बेहद छोटा रहा. एलोम केवल 5, पेथेरिक छह और फ्लेमिंग 20 टेस्ट मैच ही खेल सके.