हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद भारत ने विशाखापत्तनम में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी. तीसरे मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया बढ़त बनाने का इरादा लेकर उतरी है. इस मुकाबले में दूसरे दिन भारत को दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के बीच में मैच छोड़कर घर लौटने से बड़ा झटका लगा. निजी कारणों की वजह से उन्होंने मैच से नाम वापस लिया.