दलीप ट्रॉफी: धोनी के चेले ने यश को दोहरे शतक से रोका, विकेटों की लगा दी झड़ी
4 months ago
5
ARTICLE AD
South Zone vs Central Zone: गुरजपनीत सिंह ने दोहरे शतक की दहलीज पर पहुंच चुके यश राठौड़ को 194 रन की निजी स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने कुल चार विकेट अपने नाम किए. वो CSK टीम का हिस्सा हैं और धोनी को नेट्स में गेंदबाजी कर चुके हैं.