आईपीएल सिर्फ अपने चौके-छक्कों की बारिश के लिए पॉपुलर नहीं है. इसमें रोज ऐसे रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, जो क्रिकेटफैंस की दिलचस्पी बनाए रखते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में भी दिनेश कार्तिक ने भी एक रिकॉर्ड बनाया, जिसे हम अक्सर 'अनचाहा' टैग दे देते हैं. जो भी हो, दिनेश कार्तिक के यह रिकॉर्ड बनाने से रोहित शर्मा जरूर खुश हुए होंगे क्योंकि उनका नाम इस 'अनचाहे रिकॉर्ड' से हट गया.