बांग्लादेश के खिलाफ मैच में आज श्रीलंका के #AngeloMathews को टाइम आउट घोषित किया गया. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम घोषित किए जाने वाले दुनिया के इकलौते बैटर हैं. हालांकिजिन परिस्थितियों में मैथ्यूज आउट हुए, उसे लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की आलोचना कर रहे हैं.उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान की ओर से की गई अपील को खेल की मूल भावना के खिलाफ बताया है.