दुबई के मैदान पर पाकिस्तान एक नहीं दो बार हारा . पहले तब जो वो बल्लेबाजी कर रहा था और दूसरा तब जब उनकी गेंदबाजी की शुरुआत हुई. मैच के पहले ओवर पहली गेंद वाइड हुई और फिर लीगल पहली गेंद पर सैम अयूब का विकेट गिरा यानि ये वो पहला झटका था जिससे पाकिस्तान उबर नहीं पाई. फिर जब गेंदबाजी करने पाकिस्तान की टीम उतरी तो फिर आई पहली गेंद जिसका मान मर्दन करने के लिए अभिषेक शर्मा ने क्रीज से बाहर आकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. ये शॉट पाकिस्तान की मनोदशा को चोट पहुंचाने के लिए काफी था.सहीं मायनों में देखे तो इन दो गेंदों ने पाकिस्तान का पूरा समीकरण बिगाड़ दिया और वो शर्मनाक तरीके से मुकाबला हार गए.