आमरे ने मैच के बाद टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘हम कल जब अभ्यास के लिए आये थे तो मैदान पर ओस थी लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं था. हमें ऐसी बल्लेबाजी का श्रेय (ट्रेविस) हेड को देना होगा. छह ओवर में 125 रन, यह पावर प्ले का रिकॉर्ड है. हेड और अभिषेक (शर्मा) ने शानदार बल्लेबाजी की. कुलदीप ने मैच में कुछ हद तक हमारी वापसी कराई.’’