Dismissed on first ball of test match: किसी टेस्ट की पहली ही बॉल पर आउट होने के दर्द को बयां करना आसान नहीं है.भारत के सुनील गावस्कर और बांग्लादेश के हन्नान सरकार तो तीन बार टेस्ट मैच में पहली बॉल पर विकेट गंवा चुके हैं.हन्नान का मामला इस मामले में मजेदार है.वे तीनों बार,एक ही टीम के खिलाफ टेस्ट की पहली बॉल पर आउट हुए और तीनों बार पेड्रो कॉलिंस ने उनका विकेट लिया.