द्रविड़-गांगुली की वजह स इस बैटर का करियर हुआ खत्म, कभी अगले गावस्कर कहलाते थे

6 months ago 8
ARTICLE AD
Sanjay Manjrekar compared to Sunil Gavaskar: संजय मांजरेकर 60 साल के हो गए.भारत के इस बल्लेबाज ने एक बार जिम्बाब्वे में 9 घंटे क्रीज पर बिताए थे. उन्होंने हरारे में अंगद की तरह क्रीज पर पांव जमाए और टीम को हार के मुंह से निकाला. इस खिलाड़ी को क्रिकेट विरासत में मिला है. संजय के पिता विजय मांजरेकर भी इंटरनेशनल क्रिकेटर थे. संजय ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि उनका करियर द्रविड़ और गांगुली के आने से खत्म हो गया.
Read Entire Article