धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने तलाक पर अभी तक चुप्पी साध रखी हैं. लेकिन खबरें हैं कि 20 फरवरी, 2025 को मुंबई की एक अदालत में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया. कहा जा रहा था कि धनाश्री को युजवेंद्र ने 60 करोड़ की एलिमनी दी है. इसके बाद से लोग धनाश्री को 'गोल्ड डिगर' कह रहे थे. इन खबरों के बाद अब धनाश्री के परिवार ने 60 करोड़ की एलिमनी का पूरा सच बताया है.