इंटरव्यू के दौरान चहल ने बताया कि उस दौर में कई लोगों ने उन्हें धोखेबाज कहा था लेकिन मैंने धोखेबाज नहीं हूं .आप मुझसे ज्यादा वफादार इंसान नहीं पाएंगे. अपने करीबी लोगों के लिए मैं दिल से सोचता हूं. मैंने कभी कुछ मांगा नहीं, सिर्फ दिया है. जब लोगों को असलियत नहीं पता होती, तो वे बस कुछ भी लिख देते हैं. मेरी दो बहनें हैं, मैं जानता हूं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है.