Cheteshwar Pujara retires: चेतेश्वर पुजारा ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले. वह टीम इंडिया के संकटमोचक के रूप में जाने गए. जब सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो जाते थे तब, पुजारा एक छोर पर खूंटा गाड़कर खड़े हो जाते थे. उनकी धैर्य और कड़ी मेहनत के लोग कायल हैं.उन्होंने अपनी बेहतरीन तकनीक, मजबूत मानसिकता और अदम्य धैर्य के साथ टेस्ट क्रिकेट के हर पैमाने पर खुद को साबित किया.