कुछ खिलाड़ियों को किसी खास टीम के खिलाफ रन बनाने में मजा आता है इसीलिए जब मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच हो तो सबकी नजरें विराट पर होती है क्योंकि कोहली को धोनी की टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और वो इस बार भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 मैचों की 32 इनिंग में विराट कोहली ने 124.96 की स्ट्राइक रेट और 32.903 की एवरेज से 1053 रन बनाए हैं. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा 4 बार नॉटआउट लौटे हैं.