जूनियर मलिंगा कहलाए जाने वाले श्रीलंका के स्लिंग बॉलिंग आर्म एक्शन पेसर मथिशा पथिराना को भी ऑक्शन में मोटी रकम मिली. दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले मथिशा पथिराना को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा. पथिराना के पास हमेशा से इंजरी की समस्या रही है. पथिराना पर लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन 18 करोड़ बोली लगने के बाद पीछे हट गई.