16 मार्च 2017 जब धोनी अपने शहर रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे और जैसे ही वो अपने बॉक्स में बैठे उनकी आंख के सामने एक बड़ा हादसा हो गया. उस मैच में टीम की कप्तान कर रहे विराट कोहली को तब माही के सामने बड़ी चोट लगी और उनको सीधे अस्पताल ले जाया गया. उस वक्त धोनी की हमर कार स्टेडियम में खड़ी थी जिस पर बैठकर विराट आनन फानन में अस्पताल गए थे.